इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीज़न के अंतिम चरण की शुरुआत हो चुकी है जहा पहले क्वालीफायर के लिए गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ रही है। इस मैच में कप्तान संजू सैमसन अलग ही अंदाज में दिखे जिन्होंने राजस्थान को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अच्छी शुरुआत दिलाई।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू जो की इस सीजन सबसे ज्यादा टॉस हारे फिर भी जीत दर्ज की ने आज के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भी टॉस हारा और राजस्थान को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आना पड़ा। राजस्थान को पहला झटका जल्दी ही लग गया जब यशस्वी जयसवाल सिर्फ 3 रन बना कर आउट हो गए।
लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान संजू सैमसन शुरुआत से ही अलग मूड में थे जहा उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत ही एक दर्शनीय छक्के के साथ की। इसके बाद तो सैमसन सिर्फ छक्के और चौकों में ही बात कर रहे थे। सैमसन ने आज 26 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्के की मदद से एक आतिशी और कप्तानी पारी खेली।
इसके बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ सैमसन फैंस और एक्सपर्ट्स के मध्य एक चर्चा का विषय बन गए। सैमसन के आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म के बावजूद भारतीय टीम में जगह नहीं मिली और सैमसन ने इस मुकाबले में अपनी इस पारी से सेलेक्टर्स को गलत साबित कर दिया। इसके बाद फैंस ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी।
#GTvRR BCCI selectors watching the way Sanju Samson is playing : pic.twitter.com/etd0tV5TV4
— Anonymous9726 (@Anonymous97261) May 24, 2022
Sanju Samson to BCCI after not getting selected in Indian Squad. pic.twitter.com/hw1eeD4Xym
— Nimit Jain (@sarcasticnimitt) May 24, 2022
Sanju Samson to BCCI for not selecting him in the team pic.twitter.com/THdW03u0S7
— Sagar (@sagarcasm) May 24, 2022
Samson sending message to Selectors 🙂 #GTvsRR
— Vikram Sathaye (@vikramsathaye) May 24, 2022
