पुणे में इस वक़्त टाटा आईपीएल का 23वां मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा जहां मुंबई की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 198 रनों का बड़ा लक्ष्य मुंबई इंडियंस के सामने रखा है।
पंजाब की ओर से शिखर धवन ने 50 गेंदों में 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल ने अपने फॉर्म में वापस आने का संकेत 32 गेंदों में ताबड़तोड़ 52 रन बना कर दे डाला है तो वहीं जितेश शर्मा (15 गेंदों में 30 रन) और शाहरुख खान (6 गेंदों में 15 रन) के तेज कैमियो की वजह से पंजाब इतने रन बनाने में कामयाब रही।
10वें ओवर के दौरान मुरुगन आश्विन की पहली ही गेंद को शिखर धवन ने स्क्वायर लेग के ऊपर से उड़ाया जिसे रोकने के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने अद्भुत फुर्ती दिखाते हुए बेहतरीन डाइव लगाया परंतु वह गेंद को रोक पाने में नाकामयाब रहे और पंजाब किंग्स के खाते में 6 और रन जुड़ गए।
भले ही ब्रेविस इसे रोक पाने में असमर्थ रहे परंतु उनका प्रयास वाकई कमाल का था, अगर वो इसे पकड़ने में सफल हो पाते तो यह अब तक लिए गए सबसे बेहतरीन कैचों में से एक हो सकता था।
— Maqbool (@im_maqbool) April 13, 2022
अपने पिछले 4 मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस इस मैच को किसी भी कीमत पर जीतना चाहेगी और इसके लिए काफी आवश्यक है ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा के बीच एक अच्छी साझेदारी का होना। ईशान आज मुम्बई के लिए 50वा आईपीएल मैच खेलने जा रहे हैं और फैन्स को आज उनसे काफी उम्मीदें भी हैं।
