इंडियंस प्रीमियर लीग में हर दिन कोई न कोई नए कारनामे देखने को मिल रहे कभी कोई बल्लेबाज अपनी प्रदर्शन से सभी को हैरान करता तो कभी कोई गेंदबाज साथ ही खिलाड़ी बेहतरीन फील्डिंग से भी लोगो को हैरान कर देते है। फील्ड पर अद्भुत कैच पकड़ने से कई बार मुकाबलों का रुख बदल जाता है और खेल और भी रोमांचक हो जाता है। इस लिए अच्छे फील्डर्स की भी खेल में बहुत जरूरत होती है।
आईपीएल के 21वे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के दौरान भी राहुल त्रिपाठी ने अपनी फील्डिंग से सबको हैरान कर दिया जब उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर गुजरात टाइटंस के ओपनर और प्रमुख बल्लेबाज शुभमन गिल का एक शानदार कैच डाइव लगाते हुए हवा में एक हाथ से लपका।
Rahul tripathi stunning catch… #GTvsSRH #SRHvGT pic.twitter.com/UA0focDkgi
— Chinthakindhi Ramudu (O- Negitive) (@RAMURAVANA) April 11, 2022
दरअसल भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ओवर में 17 रन खाए और जब वह अपना दूसरा ओवर डालने आए तो उस समय भी शुभमन गिल उनकी गेंदों पर और रन बनाना चाहते थे। उन्होंने कवर की तरफ एक बेहतरीन शॉट खेला लेकिन राहुल त्रिपाठी ने हवा में डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया और गिल जो की एक बड़ी पारी खेल सकते थे की पारी का अंत किया। जिसके बाद सभी ने त्रिपाठी के इस कैच की सोशल मीडिया पर तारीफ की।
वही अगर मैच की बात करे तो हैदराबाद ने पहले टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज इस मुकाबले में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने बेहतरी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 42 गेंदों में अर्धशतक लगाया। जिसकी मदद से गुजरात ने 163 रनो का लक्ष्य रखा।
