आज इंडियन प्रीमियर लीग में सुपर संडे के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने होम ग्राउंड चिन्नस्वामी में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ रही है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 189 रनो पर ही रोक दिया।
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट ने शानदार शुरुआत देते हुए दो शुरआती झटके दिए। लेकिन इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी को संभाला। दोनो खिलाड़ियों ने चौके छक्के की बारिश करते हुए 100 रनो से ज्यादा की साझेदारी की।
फाफ डू प्लेसिस ने 39 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 62 रनो की पारी खेली। वही उनका साथ ग्लेन मैक्सवेल ने बखूबी निभाते हुए एक बार अपनी काबिलियत बता डाली। ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 77 रनो की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े।
इन दोनो बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छा प्रदर्शन नही कर पाया। इन दोनो के अलावा आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज 20 रनो का आंकड़ा भी नही छू पाया और आरसीबी की टीम सिर्फ 190 रनो का लक्ष्य दे पाए। ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।
