क्रिकेट के खेल में कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है जिनके बारे में हर किसी को पता नहीं चल पाता लेकिन जब कभी यह बाते बाहर आतीं है तो फैंस को बहुत हैरानी होती है। ऐसी ही कुछ बाते साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर और आईपीएल में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस से जुड़ी हुई का खुलासा खुद फाफ डु प्लेसिस ने हाल ही में किया जिसे जानकर सभी को हैरानी हो रही है।
फाफ डू प्लेसिस ने अपनी किताब फाफ: थ्रो फायर में ऐसे बहुत से खुलासे किए हैं जिसके बारे में जानकर बहुत से लोगों को हैरानी हो रही है। इस किताब में फाफ डू प्लेसिस ने यह बताया की जब डेविड वार्नर ने उन्हें बीच मैच में धमकाना चाहा। यह बात हैं 2018 की जब डेविड वार्नर ने गेंद के साथ छेड़ छाड़ करतें हुए काफी विवाद हुआ था।
फाफ डू प्लेसिस ने बताया की डेविड वार्नर और क्विंटन डि कॉक के बीच टी ब्रेक के दौरान बातचीत करते हुए ही विवाद हो गया था। डी कॉक उस समय मैदान पर नाबाद बल्लेबाजी करते हुए आ रहे थे। यह विवाद बढ़ता ही जा रहा था की जीतने में फाफ डु प्लेसिस नाहते हुए ही सिर्फ एक टोविल में बाहर आए और उनके आते ही वह सभी शांत हो गए।
फाफ डू प्लेसिस ने कहा की “ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी मिलकर हमको धमका रहे थे। लेकिन पूरे मुकाबले में हमने अपने लिया डटकर खड़े रहते हुए मुकाबला किया। पूरी सीरीज में उन्होंने हमको गालियां दी लेकिन हमने कड़ी टक्कर देते हुए रुख पलट दिया। डेविड वॉर्नर बुली थे और मेरे पास उनकी धमकियों के लिए समय नहीं था।”
साथ ही उन्होंने एबी डिविलियर्स के साथ जुड़ी एक बड़ी बात बताई है की वह एबी डिविलियर्स से जलते थे और उनसे नफरत करना भी शुरू कर दिया था भले ही वह उनके साथी खिलाड़ी थे। उन्होंने बताया की वह एबी डिविलियर्स द्वारा सन्यास ले लेने के बाद नाराज हो गए थे।
उन्होंने बताया की डिविलियर्स के सन्यास के बाद टीम का बैलेंस बिगड़ गया और फिर एक के बाद एक ग्रीम स्मिथ, जैक्स कैलिस और मोर्ने मोर्केल ने भी उनके पीछे सन्यास की घोषणा कर दी। 2019 विश्वकप से पहले डिविलियर्स ने वापस आना चाहा लेकिन उस समय फाफ डू प्लेसिस ने उन्हें वापस नही आने दिया जिससे दोनो के बीच दूरियां और तनाव और बढ़ गया।