साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस जो 2021 तक चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा थे और उनके ओपनिंग बल्लेबाज थे को सीएसके ऑक्सन मे वापस नही खरीद पायी। जब ऑक्सन के अन्दर फाफ डू प्लेसिस का नाम आया तो बेंगलूरू, चेन्नई और दिल्ली की टीमों ने उनके लिये बीड की।
अन्त मे रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलूरू की टीम इस बीड को जीतते हुए 7 करोड़ मे फाफ को अपनी टीम मे शामिल कर लिया। फाफ 2011 से 2015 तक और उसके बाद 2018 से 2021 तक चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा रहे थे।
इसके बाद फाफ ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी अपलोड करते हुए चेन्नई की टीम को धन्यवाद कहा। अपनी स्टोरी पर अपलोड वीडियो मे फाफ डू प्लेसिस ने कहा की ” मै चेन्नई की टीम, सभी फैन्स, टीम मेनेजमेन्ट, साथी खिलाडियो को धन्यवाद देता हूँ जिनके साथ मे एक दशक तक टीम मे रहा।”
इसके बाद फाफ डू प्लेसिस ने कहा की “इस दौरान मैनें आप सभी के साथ बहुत ही महत्वपूर्ण पल बिताये है। मेरे लिये यह बहुत ही जरुरी है की मै आपको धन्यवाद कहूँ। मैने इस दौरान बहुत ही इंजॉय किया और मे अब आप सभी को बहुत मिस्स करूंगा। लेकिन जिस प्रकार एक दरवाजा बन्द होता है तो दुसरा अपने आप खुल जाता है और यह मेरे लिये नये अवसर लेकर आया है। मै आगे के खेल के लिये भी बहुत एक्साइटेड हूँ । मेरे और मेरे परिवार की तरफ से आप सभी को धन्यवाद।”
