शनिवार को आरसीबी की टीम ने सभी आरसीबी फैंस और क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता को अंत करते हुए अपनी टीम के नए कप्तान के नाम की घोषणा करते हुए फाफ डू प्लेसिस को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। आरसीबी की टीम ने यह घोषणा उनके द्वारा बेंगलुरू में आयोजित एक आयोजित कार्यक्रम आरसीबी अनबॉक्स में किया। वहा उन्होंने अपने टीम की जर्सी भी रिवेल की।
पिछले सीजन विराट कोहली के कप्तानी के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही आरसीबी के लिए यह बड़ी विचारनीय बात थी की उनका अगला कौन होगा लेकीन उन्होंने फाफ डू प्लेसिस को ऑक्शन में खरीदा और उन्हे अपनी टीम की कमान सौंपी।
फाफ डू प्लेसिस आईपीएल में सीएसके की टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे है। वह पिछले वर्ष चेन्नई की आईपीएल में जीत के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे थे जहां वह टीम के एक टॉप रन स्कोरर में से एक थे। उन्होंने आईपीएल 2021 में चेन्नई की टीम के लिए 633 रन बनाए थे।
फाफ डू प्लेसिस के आरसीबी का कप्तान चुने जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने आरसीबी के इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कमेंट करते हुए फाफ को बधाई दी। उन्होंने अपने कमेंट में लिखा था की “स्टे फेफुलस फॉरेवर! सेंडिंग ऑल द येलोव”। इसके बाद से ही फैंस सोशल मीडिया पर फाफ और उनके सीएसके के साथ बॉन्ड की चर्चा करने लगे।
साथ ही चेन्नई की टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी फाफ को बधाई दी और लिखा की “आप चेन्नई से और कही भी जाएं हम आपको आपके बेस्ट लक के लिए शुभकामना देते है।”