73 मुकाबलों के बाद लगभग 2 महीने से चल रही विश्व की सबसे प्रमुख क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन की फाइनलिस्ट टीमों का निर्धारण हो गया है। गुजरात टाइटंस जिन्होंने क्वालीफायर 1 में ही फाइनल में जगह बना ली थी क्वालीफायर 2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर आने वाली राजस्थान रॉयल्स से ट्रॉफी के लिए भिड़ेगी।
एलिमिनेटर में लखनऊ को हराकर आने वाली आरसीबी की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर में अच्छा नही खेल पाई और उनको एक और सीज़न बिना ट्रॉफी के खत्म हुआ। आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने बल्ले से टीम को जिताने में भरपूर कोशिश की लेकिन इस मैच में गेदबाज ज्यादा खास प्रदर्शन नही कर पाए।
जॉस बटलर की तूफानी पारी के सामने आरसीबी के गेंदबाज ध्वस्त हो गए और राजस्थान ने आरसीबी को 7 विकेट से मात दी। एक और सीज़न आरसीबी के फैंस के हाथ फिर से निराशा लगी। मैच के बाद फाफ डू प्लेसिस जिन्होंने इस सीजन आरसीबी की कप्तानी संभाली और आरसीबी को क्वालीफायर 2 तक लाए मैच के बाद दुखी हो गए।
उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में फैंस द्वारा उनको दिए गए सपोर्ट की बात कही और राजस्थान रॉयल्स की भी तारीफ की। उन्होंने कहा की “जब दिल्ली और मुंबई के खिलाफ हम नही खेल रहे थे उस समय भी फैंस आरसीबी आरसीबी चिल्ला रहे थे यही हमे इमोशनल कर देने वाला था। राजस्थान रॉयल्स हमसे ज्यादा फाइनल खेलने के लिए दावेदार है। आप एक क्रिकेटर के तौर पर भारत में जो सपोर्ट पाते है यह याद रखने योग्य है और यह भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा है।”