कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्त्वपूर्ण मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को मुंबई इंडियंस की टीम ने बड़ी आसानी से 6 विकेट से मात देकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव।
आरसीबी द्वारा दिए 200 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सबसे पहले ईशान किशन ने 21 गेंदों में 42 रनो की आतिशी पारी खेली। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने आतिशी बल्लेबाजी का नजारा दिखाया।
सूर्यकुमार यादव ने 83 रनो की नाबाद पारी खेली और नेहल वढेरा के साथ 100 रनो से अधिक की साझेदारी करतें हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। नेहल वढेरा ने भी आतिशी अर्धशतक जड़ा। वही एक और जहां सभी लोग इस मैच में आरसीबी की हार के लिए खराब गेंदबाजी का कारण बता रहे है तो कप्तान फाफ डू प्लेसिस कुछ और ही कह रहे है।
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टीम की इस हार के लिए केदार जाधव और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाजों का नाम नहीं लेते हुए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। फाफ डू प्लेसिस ने मैच के बाद कहा की “इस पिच के हिसाब से हमने 20 रन कम बनाए। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी में गहराई है और हम आखिरी पांच ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हम अंतिम पांच ओवरों में ज्यादा रन नहीं बना पाने से निराश है।”