टी20 लीग की सफलता को देखते हुए काफी सारी अन्य लीग भी लगातार शरू हो रही है। लीग क्रिकेट की लोकप्रियता अब धीरे-धीरे काफी ज्यादा बढ़ रही है और इसी कारण अब हमें लगातार नई-नई लीग देखने को मिल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब अमेरिका भी एक लीग शरू होने जा रही है।
इस लीग में आईपीएल की काफी सारी टीमो ने अपनी-अपनी टीम खरीदी है जहां इसी क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी इस लीग में एक टीम खरीदी है। इस टीम का नाम टेक्सस सुपर किंग्स और ये अमेरिका के टेक्सस शहर को रिप्रेजेंट करता है।
आज टीम ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है जहां फाफ डु पलेसिस को टीम ने अपने स्क्वाड में जोड़ा है और उन्हें ही टीम का कप्तान बनाया गया है। वो सुपर किंग्स की दूसरी टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आने वाले है। वो साउथ अफ्रीका की लीग में भी सुपर किंग्स की कापत्नी करते है।
इसी के साथ टेक्सस सुपर किंग्स की टीम ने और भी शानदार विदेशी खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है। उन्होंने भारत के अम्बाती रायुडू समेत डेविड मिलर, डेनियल सैम्स, डिवॉन कॉन्वे, मिचेल सैंटनर, जेलेरेड कोएतेज जैसे ख़िलाडियो को अपने टीम में शामिल किया है।