आज लगभग 11 महीनों के बाद एक बार फिर क्रिकेट जगत की दो महान टीमें भारत और पाकिस्तान मैदान पर एक दूसरे के सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान जो की एक दूसरे की चिर प्रतिद्वंद्वी है आज एशिया कप में दुबई के मैदान में आमने सामने होगी। भारत पिछले टी 20 विश्वकप में मिली हार का बदला आज पाकिस्तान से लेगी।
वही आज भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कदम रखते ही कीर्तिमान रचेंगे। विराट कोहली आज पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतराष्ट्रीय करियर का 100वा मुकाबला खेलेंगे। इस प्रकार वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 मुकाबले खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे।
इस ऐतिहासिक मुकाबले और रिकॉर्ड के लिए उनकी आईपीएल टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने भी विराट कोहली को पहले ही एक वीडियो संदेश द्वारा बधाई दे दी है। उन्होंने अपने वीडियो में विराट को बधाई देते हुए कहा की “विराट, मैं आपको आपके इस 100वे टी 20 मुकाबले के लिए बधाई देना चाहता हूं।”
उन्होंने आगे कहा की “आप ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। आपने अपनी सूची में अब एक और कीर्तिमान शामिल कर लिया है। आप पूर्व मैं भी शानदार रिकॉर्ड्स बना चुके हो।” ऐसे में विराट कोहली जो की अपनी फॉर्म से जूझ रहे है इस ऐतिहासिक मुकाबले में अपनी फॉर्म वापस लाना चाहेंगे।
Faf du Plessis message to Virat Kohli for completing his 100 T20 international matches.pic.twitter.com/u5GRLUyzep
— Cricket is Love ❤ (@cricketfan__) August 28, 2022
फाफ डू प्लेसिस के अलावा एबी डिविलियर्स ने भी विराट को उनके इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए वीडियो के द्वारा बधाई दी। ऐसे में देखने लायक होगा की विराट कोहली इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन कर पाते है।