भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं बीते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में जो उन्होंने एक कैच छोड़ा था उसकी वजह से उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ा। कई फैन्स ने तो अपनी मर्यादा को तोड़ते हुए अर्शदीप के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया।
अब अर्शदीप सिंह की एक नई वीडियो सामने आ रही है और काफी फैन्स इसे देख कर गुस्सा हो रहे हैं। इस वीडियो में अर्शदीप सिंह टीम बस की ओर आते दिख रहे हैं, जैसे ही वह बस की ओर बढ़ते हैं और एक फैन उन्हें “सरदार” कह कर सम्बोधित करता है।
उसके बाद वह अर्शदीप सिंह को उनके छूटे कैच के लिए चिढ़ाता है। इसे सुनने के बाद अर्शदीप सिंह बस में घुसने के बाद उसे दरवाजे के पास खड़े होकर घूरते नजर आते हैं। इसके बाद वहीं खड़े एक पत्रकार ने उस फैन को काफी खरी खोटी सुनाई।
इसके बाद वहां गार्ड्स भी जमा हो गए और उस फैन को वहां से जाने को कहा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।
किसी खिलाड़ी को नीचा दिखाने के लिए ऐसी हरकतें करना आपको कहीं से भी एक अच्छा क्रिकेट फैन साबित नहीं करता। किसी खिलाड़ी की आलोचना करना आपका हक़ है पर आप इसके लिए मर्यादा को नहीं लाँघ सकते।
