भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऋषभ पंत अब टीम के लिए चिंता का सबब बन गए हैं । टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिज़ाव पंत का खराब प्रदर्शन जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में वह 23 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार नाकाम रहने के बाद यह बल्लेबाज फिर वनडे सीरीज में भी बल्ले से संघर्ष करता नजर आया है। शिखर धवन और शुभमन गिल दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की लय को मजबूत किया। लेकिन बाद में दोनों आउट हो गए इसी तरह सूर्यकुमार जैकब और रिझाव पंत साहल ने आउट होकर टीम को संकट में डाल दिया ।
पंत खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं जबकि बार-बार नाकामी के बावजूद बीसीसीआई उन्हें कई मौके देता रहा है । इससे सोशल मीडिया पर फैंस पंत से नाराज हो गए और उन्हें ट्रोल कर दिया। कुछ फैन्स ने दावा किया है कि ऐसे में उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए, उन्होंने कहा कि पंत की वजह से संजू सैमसन को ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं जिन्होंने कम मैच खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है।
There is no comparison between Sanju Samson and Rishabh Pant
— AVI.29 🇮🇳 (@CricketLover015) November 25, 2022
Definitely Sanju Samson is far better than fruad Pant pic.twitter.com/J1234pOxYi
I am telling you again and again Rishabh Pant is Not a White Ball Cricketer. #RishabhPant #TeamIndia pic.twitter.com/ERMtvWEdpj
— @iSubhashChandra🏴 82* (@PunjabKings_Fan) November 25, 2022
Indian team management seriously doesn't know what to do with Rishabh Pant, in white ball cricket.
— Elon Rusk. (@hsejarsa) November 25, 2022
उनके खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम पर दबाव बढ़ता जा रहा है, फैंस ने भारतीय टीम के मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं पंत को मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया और प्रशंसकों को पंत से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए।
