ग्लेन मैक्सवेल द बिग शो आज इस खिलाड़ी ने ओडीआई क्रिकेट इतिहास की सबसे महानतम पारी खेल दी है। ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले दम पर अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के जबड़े से छीनकर जीत का स्वाद चखाया और अपनी टीम को विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कराया।
मैक्सवेल ने 292 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए 200 रनो की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। जब वह मैदान पर बल्लेबाजी करने आए तब तक टीम का स्कोर 69 रन पर 6 विकेट था। उसके बाद उन्होंने दबाव भरी स्थिति से टीम को निकाला और यह ऐतिहासिक पारी खेली।
उनकी इस पारी के दौरान वह काफी दर्द में रहे। उनके एक पैर में परेशानी हो जाने के कारण दर्द से वह दौड़ भी नही पा रहे थे। लेकिन उन्होंने खड़े खड़े बड़े शॉट्स उड़ाए और अफगानिस्तान की टीम जो की सभी को अपने प्रदर्शन से हैरान कर रही थी को अपनी इस ऐतिहासिक पारी से हैरान कर दिया।
उनकी इस पारी के सामने पूरा क्रिकेट जगत सिर झुका रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस भी उनकी इस पारी की जमकर सराहना कर रहे है। ऐसे में देखने लायक होगा की ग्लेन मैक्सवेल की इस पारी के बाद क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में जगह बनाने में सक्षम हो पाएगी और क्या वह अपने नाम एक और विश्वकप खिताब कर लेगी।
