भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में दो ग्रुप में बंट गई है। एक ग्रुप इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारी में लग गया है तो वही दूसरा ग्रुप आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टी20 सिरीज खेल रहा है। इस सीरिज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा लेकिन बारिश के कारण बाधित हुआ है।
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर आयरलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया लेकीन इसके बाद से ही बारिश के आ जाने से मैच बाधित हुआ है। अगर बारिश नही रुकी तो मैच रद्द हो सकता है। इस मैच में अपनी तेज गेंदबाजी से सबको हैरान कर देने वाले उमरान मलिक अपना डेब्यू करने वाले है।
एक तरफ जहा फैंस को उमरान मलिक के डेब्यू होने से खुशी है तो वही दूसरी और फैंस को प्लेइंग इलेवन में एक खिलाड़ी का नाम नही होने से नाराज़गी भी है। वह नाम है आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान संजू सैमसन का। संजू सैमसन ने इस बार के आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुचाया।
संजू सैमसन बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं और उनमें टैलेंट की कोई कमी नही है। इसके बावजूद भी बीसीसीआई द्वारा उन्हें पर्याप्त अवसर नही दिए जा रहे है। उनके जैसे खिलाड़ियों को अवसर नही मिलने पर फैंस काफी नाराज़ हुए और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
