भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज की घोषणा की थी। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है और शिखर धवन के हाथ में टीम की कमान सौंपी गई है।
बीसीसीआई द्वारा रोहित शर्मा को इस सीरीज में भी आराम देने से फैंस नाराज हो रहे है। रोहित शर्मा कोविड से संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ महत्त्वपूर्ण टेस्ट मुकाबला भी नही खेल पाए। साथ ही पीछले महीने हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उनको आराम दिया गया।
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद से ही भारतीय टीम को हर सीरीज में एक नया कप्तान मिल रहा है। ऐसे में लगातार टीम की कमान अलग अलग खिलाड़ियों द्वारा संभालना और मुख्य कप्तान को आराम देने से फैंस काफी नाराज़ हो रहे और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी बता रहे।
विराट और रोहित दोनो ही इस वर्ष अभी तक अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए है। ऐसे में इन सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करके वह अपनी फॉर्म वापस ला सकते है किंतु ऐसा नही हो रहा। साथ ही जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को भी इस सीरीज में आराम दिया गया है।
Itna rest kyu de rahe hai hum… Abhi to rest krke aarahe hai … 6 match khelenge phirse rest … ipl mei to khel lete hai 14-15 matches … this is pathetic
— sarthak haval (@haval_sarthak7) July 6, 2022
विराट,रोहित को कितना आराम करना है अब और रोहित तो जब से कप्तान बना है तब से आराम ही कर रहा है अगर उसकी बॉडी तीनों फॉर्मेट नहीं खेल सकती तो उसे तीनों फॉर्मेट का कैप्टन क्यों बनाया शिखर को कप्तान बनाया अच्छी बात पर पिछले कुछ दिनों में इतने कप्तान हुए हैं हर किसी को मौका मिल रहा है
— Sudarshan Anerao 🇮🇳 (@Sudarshananera0) July 6, 2022
