कल एशिया कप में जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें भिड़ीं तो किसी को भी इस बात की भनक नहीं थी कि ये मैच कितना ज्यादा रोमांचक होने वाला है। इस मैच को जितने भी लोग देख रहे थे उन सब की धड़कनें अंतिम गेंद तक बढ़ी रहीं।
अंततः पाकिस्तान इस मुकाबले को 1 विकेट से जैसे-तैसे जीत बैठा और अफगानिस्तान के सारे फैन्स और समर्थक निराश हो गए। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों और समर्थकों से भी ज्यादा निराश भारत के फैंस हुए क्योंकि अब यह टीम एशिया कप की रेस से बाहर हो चुकी है।
मैच के दौरान एक वक्त ऐसा आया था जब फरीद अहमद ने पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली को आउट किया, उसके बाद थोड़ी गरमा-गरमी हुई और आसिफ अली फरीद अहमद को मारने पर उतारू हो गए। इसके बाद जैसे-तैसे इन्हें एक दूसरे से दूर किया गया है।
इस घटना और इसके बाद पाकिस्तान से मिली हार से अफगानी फैन्स इतने ज्यादा नाराज थे कि वे स्टेडियम में ही अपनी नाराजगी जाहिर करने लग गए। कई पाकिस्तानी फैन्स को अफगानिस्तान के फैंस ने मारा तो कई जगह पाकिस्तानी फैन्स ने भी हिंसा का जवाब हिंसा से दिया।
After match scenes from Sharjah stadium pic.twitter.com/gpMnMuQiub
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) September 7, 2022
कुल मिलाकर स्टेडियम को अच्छा खासा नुकसान भी हुआ और कई फैन्स को चोटें भी गंभीर आई हैं। इस मार पीट और तबाही के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। स्टेडियम के अलावा बाहर भी कई जगह से इन दोनों देशों के फैंस के बीच झगड़े की खबरें और वीडिओज़ सामने आ रहे हैं।
