आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से इंग्लैंड के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
जिसकी वजह से एक समय पर भारतीय टीम के 5 विकेट मात्र 89 रन पर ही गिर चुके थे। ऐसे नाजुक मौके पर भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को संभाला और 29 गेंदों में तेज 46 रन बनाए।
जिसकी बदौलत भारतीय टीम इंग्लैंड की टीम के समक्ष 170 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रख पायी। रविन्द्र जडेजा के द्वारा इस संकट के समय में खेली गयी पारी की प्रशंसा फैन्स जम कर करते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके साथ ही फैन्स इस बेहतरीन खिलाड़ी के अपनी टीम को शर्मिंदगी से बचाने वाली इस पारी पर तरह तरह की तारीफें करते हुए अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए देते हुए नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम अभी मुश्किल स्तिथि में नजर आ रही है क्योंकि इस टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं और अब रिक्वायर्ड रन रेट 13 के पार जा चुका है।
भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और यजुवेंद्र चहल ने अब तक 2-2 विकेट चटकाए हैं और अभी की स्तिथि को देख कर ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड की टीम अब शायद ही इस मैच में वापसी कर पाएगी।
