भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल 3 मैचों की टी 20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथो हार झेलनी पड़ी। भारत यह सीरीज पीछले मुकाबले में ही अजेय बढ़त हासिल करके जीत गया था। लेकिन इस मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका ने 49 रनो से मात दे दी।
भले ही यह मुकाबला भारत जीत नही पाई लेकिन कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देख फैंस को काफी खुशी हुई है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि है दिनेश कार्तिक और दीपक चाहर। दोनो के द्वारा कल के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला जिसने फैंस का काफी मनोरंजन किया।
दिनेश कार्तिक इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव से पहले 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही अपनी आतिशी पारी की शुरुआत कर दी। दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 21 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के जड़े और 46 रन बना डाले। हालांकि वह अपनी इस पारी को बड़ा रूप नही दे पाए लेकिन अगर वह मैदान पर टिक जाते तो मैच का रुख पलट देते।
वही दूसरी और एक लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे दीपक चाहर ने आज गेंद के अलावा अपने बल्ले के दम पर भी सभी का दिल जीत लिया। दीपक चाहर उस स्थिति में आए जब एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे और उस समय 17 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 31 रन बना डाले।
इस प्रकार दोनो खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया और टी 20 विश्वकप से पहले खिलाड़ियों का इस प्रकार बल्लेबाजी करना भारतीय टीम के लिए एक अच्छा संकेत है। ऐसे में देखने लायक होगा की टी 20 विश्वकप में इनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।
Deepak Chahar's heroics ends on 31 in 17 balls. A good fight back by Chahar.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 4, 2022
Dynamite performance under pressure. Well played Chad Deepak Chahar! pic.twitter.com/ALtSaqafka
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) October 4, 2022
Deepak Chahar yet to be dismissed in T20i.
— Captainsbet India Official (@captainsindia) October 4, 2022
दिनेश कार्तिक को देखिए ज़रा..#DineshKarthik #karthik #indvssa #TeamIndia #RishabhPant https://t.co/cfiJUl3ZJN
— Pankaj Mishra (@pankajplmishra) October 4, 2022
दिनेश कार्तिक को ऊपर भेजना बहुत अच्छा प्रयोग है.
— Deepak (@deepakdilse) October 4, 2022
