आज जयपुर के सवाई मानसिंह मैदान पर लेजेंड क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडियन कैपिटल और यूसुफ पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स की टीम इस खिताब को हासिल करने के लिए आपस में भिड़ रही है और क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है।
इस मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान यूसुफ पठान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मोंटी पनेशर तथा राहुल शर्मा की स्पिन गेंदबाजी की जोड़ी ने मिलकर कप्तान के इस फैसले को सही साबित कर दिया जब उन्होंने इंडिया कैपिटल के 21 रनो पर ही 4 विकेट गिरा दिए।
लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल जॉनसन और रॉस टेलर के इरादे कुछ अलग ही थे। उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में ऐसी बल्लेबाजी की जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नही था। उन दोनो ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 100 रनो से अधिक की पार्टनरशिप की।
मिचेल जॉनसन ने 35 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 62 रन बनाए तो वही दूसरी और 41 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 82 रन बना डाले। इसके बाद अंत में एलिस नर्स ने आकर 19 गेंदों में 42 रन बना डाले। इन पारियों के दम पर इंडिया कैपिटल की टीम 20 ओवर में 212 का लक्ष्य देने में सफलता पाई।
वही दूसरी और भीलवाडा किंग्स के लिए राहुल शर्मा ने 4 विकेट हासिल करने में सफलता पाई और इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपनी भूमिका निभाई। लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस रॉस टेलर और मिचेल जॉनसन की पारी को देख दीवाने हो गए है और उनकी काफी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
