भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला तिर्वंतपुरम के मैदान पर खेला जा रहा है और इस पहले मुकाबले में भारतीय टीम के दो तेज गेंदबाजों अनुभवी दीपक चाहर और युवा अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की टीम को ताश के पत्तो की तरह गिरा दिया।
अर्शदीप और दीपक चाहर की जोड़ी ने मिलकर मैच की पहली 15 गेंदों में ही साउथ अफ्रीका के पांच विकेट गिरा दिए। इन दोनो ने मिलकर 4 बल्लेबाज़ों को तो अपना खाता भी नहीं खोलने दिया और 3 बल्लेबाजों को उनकी पहली गेंद पर पर ही पवेलियन रवाना कर दिया।
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और इन दोनो गेंदबाजों ने मिलकर सभी को अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया। अबतक के स्पेल में दीपक चाहर ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 तो अर्शदीप ने भी अपने स्पेल के 3 ओवर में 15 रन दिए और 3 विकेट झटके।
दोनो ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक थे और इस प्रदर्शन को देख फैंस उनके मुरीद हो गए और सोशल मीडिया पर तारीफों के पूल बांधे। ऐसे में टी 20 विश्वकप से ठीक पहले खिलाड़ियों का फॉर्म में आ जाना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है।
ArshDEEPak on fire
— Aman 🍀 (@lazyafguy) September 28, 2022
Half of the team gone.🥵
— /\/\•K (@K4MILEDITX718) September 28, 2022
Source: arshdeepak 🥳#INDvsSA pic.twitter.com/RXWwV9DKLS
If life gives you second chance take it like Arshdeep Singh.#INDvsSA
— C.P. Chakravarti (@hustle_cp) September 28, 2022
