आज क्रिकेट फैंस को टी 20 विश्वकप में एक और सांसे रोक देने वाला और दिल की धड़कनों को बढ़ा देने वाला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच देखने को मिला जहां भारतीय टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर हार नहीं मानते हुए जीत दर्ज की और जीत का परचम लहराया।
इस मुकाबले में भारत की जीत के लिए बहुत से खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अगर किसी की मानी जा सकती है तो वह है अर्शदीप सिंह। अर्शदीप सिंह जिनको उनके स्पेल के पहले ओवर में ही 12 रन पड़ गए थे ने दबाव में नहीं आते हुए अंतिम गेंद तक शानदार गेंदबाजी की।
भारतीय टीम को अंतिम ओवर में जीतने के लिए 20 रन डिफेंड करने थे अर्शदीप सिंह ने सूझ बूझ भरी गेंदबाजी की और सटीक यॉर्कर गेंदे डाली और सिर्फ 14 रन दिए और भारतीय टीम को इस मस्ट विन मुकाबले में जीत दिलाई। अब भारत की सेमीफाइनल की राह आसान हो गई।
वही विराट कोहली को इस मैच में खेली गई शानदार 64 रनो की नाबाद पारी के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया। वही केएल राहुल ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा तो वही दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने भी फैंस को गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए निराश नहीं किया। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण अगर किसी खिलाड़ी ने फैंस का दिल जीता तो वह है अर्शदीप सिंह।
In such a short career Arshdeep has already become Rohit’s go-to death bowler
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 2, 2022
Arshdeep, World Cup hero..
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 2, 2022
यार अब अर्शदीप को देखकर बुमराह की याद आना बन्द हो गई। pic.twitter.com/sytBicIvJR
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) November 2, 2022
फर्श से अर्श तक टीम को लाए अर्शदीप
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) November 2, 2022
कप्तान ने भुवनेश्वर और शमी के बजाय अर्शदीप पर भरोसा जताया❤️
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) November 2, 2022