दीपक हुडा, भारतीय क्रिकेट टीम के इस युवा बल्लेबाज द्वार इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद दूसरे मुकाबले में निराशा हाथ लगी जब उन्हें दूसरे मुकाबले के लिए टीम की प्लेयिंग 11 में शामिल नहीं किया गया।
दीपक हुडा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 33 रन जड़े। दीपक हुडा ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 आतिशी छक्के जड़े थे। इसके बावजूद भी सेलेक्टर्स ने आज के इस मुकाबले में उन्हें मौका नहीं दिया।
इससे पहले भी जब भी उन्हें मौका मिलता आ रहा है वह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। आयरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। दीपक हुडा के द्वारा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद भी टीम में जगह नहीं मिल पाने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी बताई।
Very unfortunate for Deepak Hooda to miss out in this red hot form.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 9, 2022
Got to feel for Deepak Hooda. 205 runs including a hundred in just 6 T20Is at a strike-rate of 170+ and an average nearly touching 70. His time will come 💪 #ENGvIND
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) July 9, 2022
In form Deepak Hooda is dropped from team to make a place for Virat Kohli, The biggest problem with Kohli isn't that he isn't making runs but he is also not letting new batsmen to score runs.
— EngiNerd. (@mainbhiengineer) July 9, 2022
वही आज के मुकाबले में भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत आदि वापसी कर रहे है। इन खिलाड़ियों को पहले टी20 मुकाबले में आराम दिया गया था क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल कर आए थे।
भारत की प्लेयिंग 11 में आज बहुत बदलाव देखने को मिला। लेकिन इन सभी बदलावों में से सबसे बड़ा बदलाव यह था की कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने ऋषभ पंत उतरे। ऐसे में देखने लायक होगा की पंत ओपनिंग करके कैसा प्रदर्शन कर पाते है।