लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच कभी आईपीएल का एक और रोमांचक मुकाबला खेला गया है। इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने एक हारे हुए जगह से जीत हासिल कर ली।और इस बात का विश्वास किसी को भी नही हुआ और ये मुकाबला एक रोमांचक मुकाबला था जो अंतिम गेंद तक गया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस हार के बाद के एल राहुल की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है जहां उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाज़ी की और इस मैच को अंतिम ओवर तक लेकर गए। हालांकि उसके बनफ वो आउट हो गए जिस कारण लखनऊ।सुपर जायंट्स को ये मुकाबला गवाना पड़ा।
उन्होंने आज इस मैच में गुजरात के खिलाफ 61 गेंदो के 68 रनो की पारी खेली है जहां उनका स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान मात्र 111 का था। अंतिम ओवर में जीतने के लिए उन्हें 12 रन चाहिए थे जहां पहली गेंद पर उन्होंने 2 रन बनाए वही अगली गेंद पर आउट हो गए और इसी कारण लखनऊ मैच हार गई।
वही मैच के बाद के एल राहुल ने इस पारी के बारे में बात की जहां उन्होने अपने बयान में बोला कि उन्हें नही पता कि ये कैसे हुआ लेकिन हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि वो।किसी एक चीज को इसका जिम्मेदार नही ठहरा सकते है लेकिन हमने 2 अंक गवा दिए वो ज्यादा अहम है। अंत मे उन्होने कहा कि ये क्रिकेट है ऐसा कभी हो जाता है।
