इंडियन प्रीमियर लीग में हर बार एक से बढ़कर एक।रोमांचक देखने को मिलते है। आज इस लीग का अबतक का सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक देखने को मिला जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंतिम गेंद पर 2 रनो से कोलकाता नाइट राइडर्स के ऊपर जीत दर्ज करके इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।
इस मैच में लखनऊ ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए 211 रनो का विशालकाय लक्ष्य दिया लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के इरादे कुछ और ही थे। कोलकाता की शुरआत अच्छी नहीं रही लेकिन मिडिल ऑर्डर में कप्तान श्रेयस अय्यर, नीतीश राना और सेम बिलिंग्स की पारियों ने मैच को संभाला।
इसके बाद अंतिम ओवर्स में मैच कोलकाता के हाथो से निकलता हुआ दिख रहा था लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू सिंह ने मैदान में तहलका मचा दिया। रिंकु सिंह ने 15 गेंदों में 40 रन बना डाले। उन्होंने दो चौके और 4 छक्के जड़े। सुनील नरेन ने भी 7 गेंदों में 21 रन बनाए। किंतु अंतिम ओवर के इस रोमांच में कोलकाता को 2 रनो से हार का सामना करना पड़ा।
यह मैच भले ही कोलकाता हार गई हो लेकिन रिंकू सिंह ने अपने फैंस का दिल जीत लिया। वह मैच को जीता देते लेकिन अंतिम ओवर में इविन लुइस के शानदार कैच ने मैच का रुख बदल दिया। रिंकू सिंह ने जब अंतिम ओवर में 21 रनो की जरूरत थी तो 4 गेंदों में ही 18 रन बना डाले थे लेकिन वह टीम को मैच नही जीता सके। इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर रिंकू की इस इनिंग की तारीफ की।
Lord Rinku Supremacy! #KKRvLSG pic.twitter.com/v35ALG63t1
— Harshhh! (@Harsh_humour) May 18, 2022
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) May 18, 2022
Only weight lifter who is scoring runs. https://t.co/zqkgQ8IN4j
— Rishabh Srivastava (@AskRishabh) May 18, 2022
KKR haari hain, Rinku nahi.
— Silly Point (@FarziCricketer) May 18, 2022
