क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट ओडीआई विश्वकप का आगाज आज पीछले वर्ष की विजेता टीम इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड की टीमों के बीच मुकाबले के साथ हो गया है। क्रिकेट जगत की इन दो तगड़ी टीमों के बीच का यह मुकाबला विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अर्थात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
लेकिन सबसे अधिक दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम आज विश्वकप के इस पहले मुकाबले की शुरुआत की समय पूरी तरह खाली सा नजर आ रहा था। फैंस इस बड़े टूर्नामेंट के इस बड़े मुकाबले में यह उम्मीद नहीं कर रहे थे की यह स्टेडियम इतना खाली रहेगा और फैंस इसे लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे।
ऐसे में फैंस ने बीसीसीआई द्वारा टिकट बुकिंग की अच्छी व्यवस्था नही करना और अन्य कारणो के कारण आलोचना की। हालंकि इसका यह कारण भी बताया जा रहा है की दिन में अधिक गर्मी के कारण फैंस स्टेडियम में मैच का आनंद लेने शाम के समय तक आएंगे। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है की इस मैच की 80% सीटे बुक थी।
लेकिन फैंस का मानना है की बीसीसीआई ने विश्वकप के लिए फैंस के बीच ऐसा जोश नही भरा की वह हर मुकाबले में दिलचस्पी दिखाए। वही बात करे मैच की तो इंग्लैंड की टीम को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड की टीम ने 30 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बनाए है। ऐसे में देखने लायक होगा की यह मुकाबला कौनसी टीम जीतती है।
