आज भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच लखनऊ में एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित यह मैच को 40–40 ओवर्स का कर दिया गया। कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की और साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए।
लेकिन 110 रनो के स्कोर पर साउथ अफ्रीका के 4 विकेट गिर जाने के बाद भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट लेने में सफलता हासिल नही कर पाए। हेनरी क्लेसन और डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन मरते हुए नाबाद 74 और 75 रनो की पारियां खेलते हुए टीम को 250 रनो का लक्ष्य खड़ा करने में सफलता पाई।
वही भारतीय गेंदबाजों के अलावा फील्डर्स ने भी इस मुकाबले में निराश किया और एक के बाद एक कैच छोड़ते गए और उसके बाद बाउंड्री के पास खड़े एक बॉल बॉय ने डेविड मिलर के द्वारा लगाए गए एक शानदार छक्के को लपकर खिलाड़ियों को शर्मिंदा करा दिया।
दरअसल पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने डेविड मिलर का कैच छोड़ा उसके बाद अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने हेनरी क्लेसन का कैच छोड़ा और उसकी ही अगली गेंद पर रवि बिश्नोई ने एक बार फिर मिलर का कैच छोड़ दिया। आवेश खान के इसी ही ओवर में डेविड मिलर ने एक शानदार शॉट जड़ते हुए गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया।
इसी दौरान बाउंड्री पर खड़े एक युवा दर्शक जो की बॉल मैन अर्थात ग्राउंड स्टाफ का ही सदस्य था ने आसानी से इस गेंद को लपक लिया। इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को इस युवा लड़के से कैच पकड़ने की बात कही तो बहुत लोगो ने उस लड़के से फील्डिंग करने की बात कह डाली।
ऐसे में इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। भारतीय टीम के लिए कैच ड्रॉप पीछले कुछ समय से एक चिंता का विषय बना हुआ हैं। एशिया कप में भी भारत ने इसके चलते काफी नुकसान झेला ऐसे में टी 20 विश्वकप से पहले फील्डिंग मजबूत करनी होगी।
Finaly Catch taken by ball boy. #IndvsSa #CricketTwitter #Indiancricketteam pic.twitter.com/jnlJPPl81o
— Ashis Mahato (@TheAshisMahato) October 6, 2022
कैच जिसे देखकर ग्राउंड पर खड़े खिलाड़ी जरूर शर्मसार हुए होंगे..
— Shivam शिवम (@shivamsport) October 6, 2022
इसी ओवर (38th) में पहली गेंद पर Mohammed Siraj और फिर Ravi Bishnoi ने आसान से कैच छोड़े थे, फिर अगली गेंद पर छक्का मारा जिसे बॉउंड्री के बाहर खड़े व्यक्ति ने आसानी से पकड़ लिया.#INDvsSA #INDvSA #Cricket #Lucknow pic.twitter.com/iZ5tpu69aq
Call this ball boy on the field as a substitute, please! Good catch by him after 4 misfields.#INDvSA #INDvsSA #CricketTwitter pic.twitter.com/0LJegtG14n
— Rohit Yadav (@rohityadav1098) October 6, 2022
Kya shaandar fielding hai Indian team ki, players catch pe catch drop kar rahe hain aur darshak catch pakad rahe hain.#INDvsSA
— Raju Jangid (@imRJangid) October 6, 2022
