दूसरे टी20 मुकाबले में हमे एक बार और एक कमाल का करीबी मुकाबला देखने को मिला है जहां इस मैच का भी फैसला अंतिम ओवर में ही जाकर हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि श्रीलंका ने अंत मे ये मैच 15 रन से जीत कर अपने नाम कर लिया और इस सीरीज को 1-1 पाकर बराबर लाकर खड़ा कर दिया है।
भारतीय टीम इस मुकाबले में 207 रनो के विशाल स्कोर का पीछा कर रही थी लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत नही मिली जहां टीम ने मात्र 21 पर 3 और 34 पर 4 विकेट गवा दिए थे। इसके बाद टीम काफी ज्यादा दबाब में थी लेकिन फिर अक्षर पटेल औए सुर्या ने पारी को संभाला और कयय अच्छी बल्लेबाज़ी की।
सुर्या ने आज अर्धशतकिय पारी खेली जहां उन्होने 36 गेंद में 51 रन बनाए लेकिन वो अर्धशतक बनाने के बाद ही आउट हो गए और ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले से बाहर हो गई है लेकिन सुर्या के साथ साझेदारी कर रहे अक्षर पटेल ने अकेले ही भार अपने कंधे पर उठा।लिया।
अक्षर पटेल ने आज मात्र 31 गेंदो में 65 रनो की पारी खेली है जहां उन्होंने एक असंभव स्थिति से मुक़ाबला करीब लाया और वो लगभग भारत को ये मैच जीतवा चुके थे। उन्होने आज 209 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की जहां उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के भी मारे है।
वही 8 नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शिवम मावी ने भी उनका जमकर साथ निभाया जहां वो आज अपना दूसरा ही मुक़ाबला खेल रहे थे। उन्होंने अक्षर के कंधों से भार कम।किया और अछि बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 15 गेंदो में 26 रन बना डाले। दोनो की पारी के बाद फैन्स जनकर उनकी तारीफ कर रहे है और उनके तारीफ में काफी ट्वीट आ रहे है जिन्हें आप नीचे देख सकते है।
अक्षर पटेल और शिवम मावी तांडव कर रहे हैं। #INDvSL
— Neha Chowdhry🇮🇳 (CSK💛) (@NehaChowdhry10) January 5, 2023
भारत ने मैच हारा लेकिन ❤️ जीत लिया, बहुत खूब अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव और मावी ।#INDvSL
— किसान पुत्र सागर कुमावत दांतारामगढ़ 🇮🇳 (@SagarNemiwalINC) January 5, 2023
मैच भले ही हार गए लेकिन अक्षर, सूर्या और मावी ने थोड़ी देर के लिये श्रीलंका की लंका जरूर लगा दी थी
— Harshit Rastogi (@im_Hrastogi) January 5, 2023
😂
अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव और शिवम मावी ने क्या कमाल दिखाया। भारत 9.1 में एक समय 57/5 पर था और उसके बाद से उन्होंने आखिरी तक जिस तरह से खेला वह शानदार था। भारत की ओर से शानदार लड़ाई। श्रेय अक्षर, सूर्या और मावी को जाता है।#SuryakumarYadav #axarpatel #mabi pic.twitter.com/RtpBM9quIA
— 𝚛𝚊𝚓𝚙𝚊𝚕 𝚢𝚊𝚍𝚊𝚟🚩🇮🇳 (@rajpalydv10) January 5, 2023
