आज इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच एक अंतिम ओवर तक का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम ओवर में जाकर 5 रनो से जीत दर्ज करी।
हालांकि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से भी आज शानदार क्रिकेट का नजारा देखने को मिला। लेकिन आज राजस्थान रॉयल्स के जिस खिलाड़ी ने फैंस को सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो वह है ध्रुव जुरेल। ध्रुव जुरेल आज राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के रुप में टीम में स्थान मिला।
इसके बाद जैसे ही उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला तो उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों मे एक शानदार पारी खेली और सिर्फ 22 गेंदों में शिमरोन हेटमेयर के साथ मिलकर 50 रनो की साझेदारी भी कर ली। ध्रुव ने आज के मुकाबले में 15 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 32 रनो की नाबाद पारी खेली।
हालांकि वह टीम को जीत नही दिला पाए लेकिन अपनी पारी से फैंस का दिल जीत लिया। वही अगर बात करे मैच की तो राजस्थान रॉयल्स के सामने पंजाब किंग्स ने 198 रनो का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को राजस्थान की टीम हासिल नहीं कर पाई और सैम करन के अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी से राजस्थान को मैच गंवाना पड़ा।
