इंडियन प्रीमियर लीग के आज के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना पंजाब किंग्स की टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम विराट कोहली की कप्तानी में उतरी है क्योंकि फाफ डू प्लेसिस अस्वस्थ होने के कारण आज फील्डिंग नही कर पाएंगे।
लेकिन फाफ डू प्लेसिस आज बल्लेबाजी करने उतरे और अस्वस्थ होने के बावजूद भी एक आतिशी पारी का नजारा दिखा दिया। विराट कोहली के साथ ओपनिंग करते हुए फाफ डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 137 रनो की शतकीय साझेदारी करी। फाफ डू प्लेसिस ने आज 56 गेंदों में 84 रनो की पारी खेली।
फाफ डू प्लेसिस ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के जड़े। फाफ को ऐसा खेलता देख फैंस को लगा की आज वह जरूर शतक जड़ सकते है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। लेकिन इसके बावजूद फैंस ने फाफ डु प्लेसिस को अस्वस्थ होने के बावजूद ऐसी पारी खेलने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर सराहा।
वही विराट कोहली ने भी आज फाफ डू प्लेसिस का साथ निभाते हुए 47 गेंदों में 59 रन बनाए। वही जिस तरह की शुरुआत आरसीबी ने की उस तरह की फिनिश आरसीबी को मिल नही पाई और आरसीबी की टीम सिर्फ 174 रन ही बना पाई। ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।
