आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्वपूर्ण मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से 21 रनो से मात खानी पड़ी। इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला जहां बल्लेबाज़ों ने फैंस को फिर से निराश किया।
लेकिन अगर सबसे ज्यादा आरसीबी फैंस को किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन से निराशा हो रही है तो वह है दिनेश कार्तिक। पीछले सीजन अपनी आतिशी बल्लेबाजी से आरसीबी के मैच विनर रहे दिनेश कार्तिक इस सीजन अबतक पूरी तरह से फ्लॉप रहे है। आज उनकी टीम को उनके बल्ले से एक बड़ी पारी की जरूरत थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।
आज के मुकाबले में केकेआर के खिलाफ दिनेश कार्तिक 18 गेंदों में सिर्फ 22 रन बना सके। वही अबतक आईपीएल में उनका सबसे बड़ा स्कोर 28 रनो का है। ऐसे में फैंस उनके लगातार खराब प्रदर्शन से काफी निराश है। ऐसे में देखने लायक होगा की बाकी बचे मुकाबलों में दिनेश कार्तिक कैसा प्रदर्शन कर पाते है।
वही अगर बात करे मैच की तो रॉय और राणा की आतिशी पारियों की मदद से आरसीबी के सामने केकेआर ने 201 रनो का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में सिर्फ 179 रन ही बना पाई। आरसीबी के लिए कोहली ने सर्वाधिक 54 रन बनाए।