आज इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना दिल्ली कैपिटल से हो रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजी चुनी। आरसीबी ने इस मैच की शुरुआत तो अच्छी की लेकिन कुछ विकेट गिरते ही पारी ताश के पत्तो की तरह ढह गई।
आरसीबी के लिए आज सिर्फ विराट कोहली का बल्ला चला जिन्होने अर्धशतक जड़ा उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनो का आंकड़ा भी नही छू सका। उनके बाद महिपाल लॉमरोर ने सर्वाधिक 26, मैक्सवेल ने 24 तो वही फाफ डु प्लेसिस ने 22 रन बनाए। ऐसे में फैंस अपनी टीम के ऐसे प्रदर्शन से काफी नाराज हुई।
लेकिन आज के मुकाबले में टीम के साथ टीम मैनेजमेंट से भी फैंस को काफ़ी शिकायते रही। टीम मेनेजमेंट ने आज काफी विवादास्पद निर्णय लेकर फैंस को निराश किया। उसमे सबसे ज्यादा हैरान करने वाला निर्णय यह रहा कि उन्होंने अनुज रावत को इंपैक्ट प्लेयर के रुप में टीम में शामिल किया।
अनुज रावत की तरफ से इस मुकाबले में काफी खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला जहां उन्होंने 22 गेंदों में सिर्फ 1 चौके के साथ 15 रन ही बनाए। उनके स्थान पर अगर निचले क्रम के बल्लेबाज़ों जैसे पर्नेल या हसरंगा को मौका मिलता तो वह भी शायद अनुज रावत से ज्यादा रन बना सकते थे।
ऐसे में फैंस उनकी इस पारी से बेहद नाराज हुए। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। साथ ही बहुत से फैंस ने रियान पराग को भी रावत से अच्छा खिलाड़ी बता दिया। ऐसे में देखने लायक होगा की अब दिल्ली कैपिटल की टीम इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन कर पाती है और क्या 175 के लक्ष्य को हासिल कर इस सीजन की पहली जीत दर्ज कर पाती है या नही।
RCB Fans reaction when Anuj rawat comes to bat in place of Hasaranga pic.twitter.com/EVY37GamL1
— Dennis🕸 (@DenissForReal) April 15, 2023
Kudos to Anuj Rawat for pulling off a draw from the jaw of defeat. 👏 pic.twitter.com/Xy96TSVuUX
— Akif (@KM_Akif) April 15, 2023
Anuj Rawat in #RCBvsDC match pic.twitter.com/JL4HeZNNFk
— Anoop 🇮🇳 (@ianooop) April 15, 2023
Anuj Rawat ko dekh kar Riyan parag ke liye respect jaag gyi🫡🙌
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) April 15, 2023
