ऑस्ट्रलिया में वर्तमान में चल रही बिग बैश लीग में आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगैंड्स के बीच मुकाबले में एक रोचक घटना देखने को मिली जो की अब सोशल मीडिया पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है। यह घटना है मेलबर्न स्टार्स की गेंदबाजी के दौरान के फाइनल ओवर की।
मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाज ऐडम जम्पा ने मुकाबले के अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े टॉम रोजर को रन आउट करने के लिए मैंकडिंग की। टॉम रोजर्स बहुत आगे निकल चुके थे और जम्पा ने बड़ी आसानी से उनकी नॉन स्ट्राइकर एंड पर गिल्लियां उड़ा दी।
Woweee 😱
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2023
Rogers survives the Mankad attempt but only because Zampa's bowling arm was past vertical #BBL12 pic.twitter.com/JUZqK6S7zK
लेकिन इसके बावजूद भी वह बच गए जो की अब हर तरफ एक चर्चा का विषय बन गया की थर्ड अंपायर ने इसे नोट आउट देकर सही निर्णय लिया या नही। दरअसल जब जम्पा ने यह रन आउट किया तो उस समय उनका हाथ काफी आगे जा चुका था और वह गेंद फेंकने वाले ही थे। नियमो के अनुसार इसे गलत माना गया और बल्लेबाज आउट नहीं हुआ।
लेकिन फिर भी बहुत से क्रिकेट पंडित कह रहे है की बल्लेबाज काफी आगे निकल चुका था इस कारण इसे आउट करार दिया जाना चाहिए था। वही सोशल मीडिया पर फैंस ने जम्पा के इस विफल रन आउट के मजे लिए। जम्पा इस बार के आईपीएल में अश्विन के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे और अश्विन मैंकडिंग में एक्सपर्ट है। इसको लेकर फैंस ने जम्पा को अश्विन से सीखने की बात कही।
Welcome to Rajasthan royals Adam zampa 👌🤷🏼♂️😂 https://t.co/ttzmhfT655
— Gowtham (@_Imgowtham) January 3, 2023
Zampa 🤝 Ashwin
— Azwathma (@Azwathma) January 3, 2023
Rajasthan royals supremacy 🔥🫡
Inspired by …… pic.twitter.com/X1YGA61uhE
— TAHREEM🇵🇰 (@TahreemKhawajaa) January 3, 2023