आज टी 20 विश्वकप के प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से एकतरफा मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली हैं। एक समय जब पाकिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे के द्वारा मिली हार के बाद किसी को भी यह आस नहीं थी की पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचेगी।
लेकिन किस्मत का साथ और खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर अब पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई है। अब इंग्लैड या भारत के साथ वह रविवार को फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी। वही पीछले साल आस्ट्रेलिया से यूएई में सेमीफाइनल में हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में आकर फाइनल में पहुंचकर पाकिस्तान ने सभी समर्थको का दिल जीत लिया।
वही फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए यह अच्छी खबर आई है की उनके टॉप खिलाड़ी अब अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आ गए हैं। आज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़े और टीम को जीत दिलाई।
वही दूसरी और शाहीन शाह अफरीदी ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए आज सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट झटके। ऐसे में पाकिस्तान के फैंस का फाइनल में पहुंचने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने सोशल मीडिया पर बहुत सी प्रतिक्रिया दी और भारतीय फैंस को भी ट्रॉल किया।
लगता है 92 की तरह इंग्लैंड-पाकिस्तान फाइनल ही होगा कुदरत का निज़ाम इज रियल।।
— Kundan (@sharmakundan_) November 9, 2022
"कुदरत का निज़ाम" है
— Vineet_swamii (@vineet_swami_) November 9, 2022
पाकिस्तान फाइनल मे पहुंच गया |#PakvsNz pic.twitter.com/v7TBr0nWmy
Pakistani fans to the indian fans right now🖕🖕😀#BabarAzam𓃵#T20Iworldcup2022#PakvsNz pic.twitter.com/LRIBmBskBs
— Noor Insafian 🇵🇰 ℹ (@Noor1nsafian) November 9, 2022
*Pakistan is in final
— Anoop 🇮🇳 (@ianooop) November 9, 2022
Indian fans to Virat Kohli pic.twitter.com/6AcFEsCoVY
And once again the only people more upset than New Zealand fans right now are Indian fans😬
— Haroon (@hazharoon) November 9, 2022
