दुलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में आज वेस्ट जोन की टीम का मुकाबला नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम से हुआ। नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया लेकिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली और स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई वेस्ट जोन की टीम ने नॉर्थ ईस्ट जोन के इस फैसले को अपने प्रदर्शन से गलत साबित कर दिया।
वेस्ट जोन की टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और यशस्वी जयसवाल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पृथ्वी शॉ ने शतक जड़ते हुए 121 गेंदों में 113 रन बनाए तो वही यशस्वी जयसवाल ने 321 गेंदों में दोहरा शतक जड़ते हुए 228 रन बना डाले। इन दोनो खिलाड़ियों की पारियों ने टीम को एक मजबूत शुरूआत दिलाई।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान अजिंक्य रहाणे के द्वारा भी एक लंबे समय के बाद शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला है। अजिंक्य रहाणे ने सलामी बल्लेबाजों के द्वारा मिली मजबूत शुरूआत को आगे जारी रखा और खुद भी एक आतिशी पारी खेल 264 गेंदों में 207 रन बना डाले। उन्होंने अपनी इस पारी में 18 चौके और 6 छक्के जड़े।
दूसरे दिन के खेल के अंत तक वह मैदान पर नाबाद खड़े है और उनका साथ राहुल त्रिपाठी दे रहे है जो की 38 गेंदों पर 25 रन बनाए है। इन पारियों की बदौलत उनकी टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 590 रन बना डाले। अजिंक्य रहाणे जो अपनी फॉर्म और इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गए थे के द्वारा ऐसा शानदार प्रदर्शन देख फैंस हैरान हो गए।
Double ton for Jaiswal & Rahane#DuleepTrophy
— Akshaya Kumar Nepak(@tweetsbyakn) September 9, 2022
Glad that Rahane has got a big score .. nothing like scoring tons of runs and coming back. Still feel he’s got a lot to offer to #ict ! #rahane https://t.co/jf3zZpEVj7
— Bala (@tambrahmsays) September 9, 2022
Wah ji wah
— Srushti (@IAmGrooottttt) September 9, 2022https://t.co/9LNzdpC8xQ
