आज इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम का सामान पंजाब किंग्स के खिलाफ हो रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के इस फैसले को गलत साबित कर दिया।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों की आज पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की और 20 ओवर में 214 रन ठोक दिए। वही अगर सबसे ज्यादा अगर किसी गेंदबाज को पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों ने टारगेट किया तो वह है अर्जुन तेंदुलकर। अर्जुन तेंदुलकर के एक ही ओवर में सैम करन और हरप्रीत सिंह ने 31 रन ठोक डाले।
अर्जुन तेंदुलकर ने इस ओवर में बहुत ही खराब गेंदबाजी की। वह प्रेशर में आकर अपनी लाइन लेंथ भूल बैठे और नो बॉल और वाइड के साथ खराब गेंदबाजी की। इस प्रकार उन्होंने एक हो ओवर में 31 रन दे दिए। इससे पहले यश दयाल को इस आईपीएल में एक ओवर में 31 रन पड़े थे जब रिंकू सिंह ने उन्हें 5 छक्के जड़े थे।
वही अगर बात करे पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों की तो पंजाब किंग्स के लिए सैम करन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 55 रनो की पारी खेली। इसके अलावा हरप्रीत सिंह ने 41 और जीतेश शर्मा ने 7 गेंदों में 25 रन जड़ दिए। ऐसे में देखने लायक होगा की इस मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।
