क्रिकेट खबर

“अब अगर अश्विन को टीम में लेना है तो बाहर किसे करेंगे” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन के प्रदर्शन को देख फैंस के सामने आई बड़ी उलझन

राहुल द्रविड़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। बारिश से बाधित इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 99 रनो से करारी शिकस्त देते हुए 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

पहले बल्ले से गिल और श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा तो फिर केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने आतिशी अर्धशतक जड़ते हुए टीम का स्कोर 399 तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने तहलका मचाते हुए 3-3 विकेट झटके। इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और शमी ने 1 विकेट झटका।

इस प्रकार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 217 रनो पर ऑल आउट कर जीत दर्ज कर ली। विश्वकप से पहले टीम का ऐसा प्रदर्शन देख फैंस बहुत खुश है लेकिन उनके सामने एक बड़ी उलझन भी है। अश्विन जो की अचानक से टीम में वापसी कर अपने प्रदर्शन से अपनी अहमियत साबित कर चुके है को बहुत से फैंस वर्ल्डकप में टीम का हिस्सा देखना चाहते है।

अश्विन को अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षर पटेल पूरी तरह फिट है। ऐसे में अश्विन जो की विश्वकप में रिवर्स प्लेयर के रूप में रहेंगे को टीम में अगर शामिल किया जाए तो किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा। अब देखने लायक होगा की भारतीय टीम मैनेजमेंट अश्विन को मौका देती है या नही।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top