आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन ही खेल खत्म हो गया जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जो की गाबा के मैदान खेला गया में 6 विकेट से मात देते हुए 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
गाबा के मैदान की यह पिच काफी हरी और घास वाली थी जो की बल्लेबाजों के लिए शाप तो वही तेज गेंदबाजों के लिए एक वरदान साबित हो रही थी। बड़े से बड़े बल्लेबाज इस मैदान की पिच पर टिक नही पा रहे थे जिस कारण यह मुकाबला ज्यादा लंबा नही चला और दूसरे दिन ही इस मुकाबले का नतीजा आ गया। ।
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए कायल वीयरने ने सर्वाधिक 64 रन बनाए तो वही बावुमा ने 38 रनो की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम भी 218 रनो पर सिमट गई।
अगले दिन फिर साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी करने उतरी तो सिर्फ 99 रन पर ऑल आउट हो गई जहा कप्तान पेट कमिंस ने 5 विकेट झटके। फिर ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए सिर्फ 34 रन बनाने थे और ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर यह आसानी से बना डाले। लेकिन एक सही टेस्ट मुकाबला जो की 5 दिनों तक चलता है उसके लिए यह पिच बिलकुल भी उपयुक्त नहीं थी।
लेकिन सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस पिच पर कोई सवाल खड़े नही किए। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा की अगर यही पिच भारत में होती तो क्रिकेट पंडित अबतक अपना ज्ञान देना शुरू कर चूके होते। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को ऐसी पिच का निर्माण करने के लिए कोई कुछ नही कह रहा।
Said the same
— Barkha Joshi (@bindasbarkha) December 18, 2022
अगर गाबा की तरह इंडियन पिच पर कोई टेस्ट मैच ढाई दिन में ख़त्म हो जाता तो पिच का रोना रोया जाता..ऑस्ट्रेलिया फास्ट पिच बनाता है और भारत स्पिन..दोनों तरह की पिच पर बैटिंग करनी आनी चाहिए..दोनों तरह के बॉलर्स को खिलाओ और जीतो..किसने रोका है?#AUSvSA #AUSvsSA #AUSvRSA
गाबा में ऑस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच दो दिन में 145 ओवर के अंदर ही खत्म हो गया. हरी पिच पर दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की हर कोई तारीफ करेगा. लेकिन अगले साल जब ऑस्ट्रेलिया भारत आएगा, तो वे यहां के स्पिन ट्रैक को कोसना शुरू कर देंगे. #AUSvsSA #Pitch pic.twitter.com/VA6DxfT6QS
— Tarun Singh Verma 🇮🇳 (@TarunSinghVerm1) December 18, 2022
पाकिस्तान वाले सड़क जैसी पिच पे मैच खिला देते हैं और ऑस्ट्रेलिया वाले बगीचे में
— 🚩हिंदू🚩 विवेक तिवारी🙏 (@bholaapandat) December 18, 2022
😂😂😂😂😂
