भारतीय क्रिकेट टीम को आज विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के दूसरे मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आज इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में बड़ी आसानी से भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी और 3 मैचों की इस सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा किया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को सिर्फ 117 रनो के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया। भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते गए। मिचेल स्टार्क ने आज शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके।
वही इसके बाद इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी की। जहां फैंस को ऐसा लग रहा था की यह एक बॉलिंग पिच है वहा ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाजी ट्रेविस हेड और मिचल मार्श ने मिलकर जमकर रन कूटे।
मिचल मार्श ने 36 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए नाबाद 66 रन बना डाले। वही ट्रेविश हेड ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 30 गेंदों में 10 चौकों की सहायता से 51 रनो की पारी खेली। यह भारतीय टीम की गेंदों के शेष रहते हुए सबसे बड़ी हार है। इस मैच में 234 गेंदे शेष रही क्योंकि आस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
Mitchell (Strac and Marsh) ne Maar Diya Indian Team ko.#INDvsAUS #AUSvIND #mitchell
— Barkha Joshi (@bindasbarkha) March 19, 2023
Indian cricket team trying to convert 50 overs match into 20 overs match. Already in practice mode for IPL. 🙏🏽 #INDvsAUS
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) March 19, 2023
10 विकेट से हारना आदत बना ली है,अपनी क्रिकेट टीम ने ,भारतीय क्रिकेट टीम को अग्रिम बधाई वर्ल्ड-2023 के लिए। सेमीफाइनल पहुँचने से पहले से हार जाना बाद में दुख होता है।
— kuldeep (@kuldeep38581361) March 19, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार@BCCI आपकी कोई जवाबदेही है या बस आपको नोट से मतलब है
— Ankit Aamga (@congressi_ankit) March 19, 2023