ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रही ओडीआई सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम के द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 113 रनों से मात दी। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में दोनो टीमों के गेंदबाजों का काफी दबदबा रहा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंबदाजों ने ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और उनके गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को शुरुआत में ही सही साबित कर दिया जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को शून्य पर ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 195 रन ही बनाने दिए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 61 रनों का योगदान दिया। वही प्रमुख गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 38 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेल सबको हैरान कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट ने 4 तो वही मेट हेनरी ने 3 विकेट झटके। न्यूजीलैंड के लिए यह लक्ष्य आसान ही नजर आ रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के कुछ अलग जी इरादे थे।
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के कोई भी बल्लेबाज को मैदान पर ज्यादा रन नही बनाने दिए। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज सीन एबॉट ने अविश्वसनीय गेंदबाजी की और अपने पहले 4 ओवर मेडेन डालते हुए 2 विकेट झटके। वही अपने 5वे ओवर में भी सिर्फ 1 रन ही दिया। वही एडम जांपा ने 5 विकेट झटके तो मिचेल स्टार्क ने भी 2 विकेट हासिल किए।
इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 82 रनो पर ऑल आउट कर 113 रनो की बड़ी जीत हासिल की और 3 मैचों की इस सीरीज में 2–0 को अजेय बढ़त बना ली। वही सोशल मीडिया पर फैंस भी इस मुकाबले को देख हैरान हो गए और काफी प्रतिक्रिया दी।
4 consecutive maiden overs, world record! You little beauty Sean Abbott. pic.twitter.com/596tA0dyle
— KH SAKIB 🇧🇩 (@Crickettalkss) September 8, 2022
Sean Abbott bowling figure at the moment in ODIs vs New Zealand: 5-4-1-2.!! Unbelievable.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 8, 2022
Aussies r Aussies 🔥💛❤️#AusvsNZ
— H. (@H_sy_ed) September 8, 2022
Can anybody tell #AUSvsNZ where they played 😅 mtlb yaar itna low scoring game and then even they didn't chase the target#ICC #Cricket #NZvsAUS #wct20
— Shivakant Tripathi (@_im_skt_) September 8, 2022