भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है जहां भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला है। भारतीय टीम के लिए एक तरफ आज जहां विराट कोहली ने शतक जड़ा है तो वही दूसरी और अक्षर पटेल की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है।
भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल ने विराट कोहली के साथ एक बड़ी महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ऊपर लीड दिलाई। अक्षर पटेल ने आज के मुकाबले में 113 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए आक्रमक अंदाज से 79 रनो की पारी खेली। फैंस को उम्मीद थी की अक्षर पटेल आज अपना शतक जड़ें लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
लेकिन अक्षर पटेल की पारी से अहमदाबाद में फैंस का मनोरंजन हो गया। इस पूरी सीरीज में गेंद से नही तो बल्ले से अक्षर पटेल ने सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया हैं। अक्षर पटेल ने इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अबतक खेली 5 पारियों में 88 के औसत से 264 रन बनाए।
अक्षर पटेल ने क्रमश: 84(174), 74(115), 12(33), 15(39) और 79(113) रनो की पारियां खेली। यह दर्शाता है की वह किस प्रकार के बल्लेबाज है। लेकिन आज फैंस को उम्मीद थी की वह शतक जड़े लेकिन स्टार्क ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया जिससे वह अपने शतक से चूक गए। इसके बावजूद फैंस ने अक्षर की पारी की जमकर तारीफ की।
Axar Patel appreciation tweet
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) March 12, 2023
Man missed the century for the third time in this series but all knocks were game changer. pic.twitter.com/w7YARzYRyv
Axar bhai fir century miss kardi 😭
— Rohit ka fan (@Rohitfan45Somi) March 12, 2023