टी 20 विश्वकप में आज एक बार फिर एक सांस रोक देने वाला और दिल की धड़कने तेज कर देने वाला मुकाबला देखने को मिला। यह मुकाबला था जिम्बाब्वे और बांग्लादेश का जहा फैंस को जिस रोमांच की उम्मीद थी उससे कई ज्यादा रोमांच देखने को मिल गया। इस विश्वकप में अबतक के सबसे रोमांचक मुकाबलों में यह एक और शामिल हो गया।
इस मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को एक नही बल्कि दो बार हराया। जी हां, एक नही बल्कि दो बार और इसके पीछे बहुत ज्यादा ड्रामा भी हुआ। दरअसल इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और जिम्बाब्वे के सामने 151 रनो का लक्ष्य रख दिया।
बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन संतो ने 71 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 42 गेंदों में 64 रनो की पारी खेल डाली। जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम 5 विकेट खो चुकी थी लेकिन वह अकेले दम पर टीम को जीत के करीब लेकर गए।
लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन ने उन्हें एन मौके पर एक शानदार थ्रो के साथ रन आउट कर दिया और मैच अपनी मुट्ठी में ले लिया। लेकिन मैदान पर रोमांच अभी भी खत्म नही हुआ था। असली मैच का रोमांच शुरू होता है अंतिम ओवर ने जब मोसादिक गेंदबाजी करने आते है और जिम्बाब्वे को जीत के लिए 16 रनो की जरूरत होती है।
पहली गेंद पर एक सिंगल आता है। दूसरी गेंद पर ब्रेड इवांस आउट होते है। तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर नगरावा छक्का जड़ देते है। अगली गेंद पर नगरावा स्टंप आउट। अब शुरू होता है अंतिम गेंद का ड्रामा। जिम्बाब्वे को चाहिए पांच रन लेकिन बल्लेबाज कर जाता है मिस और बांग्लादेश के खिलाड़ी शुरू कर देते है जीत का जश्न।
इतने में ही मैच में आता है नो बॉल का ट्विस्ट। यह नो बॉल गेंदबाज से नहीं बल्कि विकेटकीपर से होती है क्योंकि विकेट कीपर ने बॉल को विकेट से पहले पकड़ लिया। अंतिम गेंद पर जिम्बाब्वे को चाहिए थे सिर्फ 4 रन और यह फ्री हिट थी लेकिन बल्लेबाज यह मिस कर गया और बांग्लादेश एक ही मैच में दूसरी बार 3 रनो से जीत गई।
इस ड्रामा भरे मुकाबले को देख फैंस काफी उत्साहित हुए और कहा की अगर बारिश के कारण मुकाबले रद्द न हो तो ऐसे ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
What drama. Great game but hard luck Zimbabwe. #ZIMvsBAN
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 30, 2022
