पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे एशिया कप फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा है। पिच को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह लक्ष्य एक अच्छे लक्ष्य की श्रेणी में आता है और पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए यह लक्ष्य पाना आसान नहीं होगा।
आज के मैच के दौरान एक समय ऐसा भी था जब यह लग रहा था कि पाकिस्तान ने इस मैच पर कब्ज़ा कर लिया है और अब यह मैच एकतरफा हो चला है। 8.5 ओवर तक श्रीलंका का स्कोर मात्र 58 रन था और इस टीम के 5 विकेट भी गिर चुके थे।
ऐसे मौके पर श्रीलंका के भानुका राजपक्षे ने स्तिथि को संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और हसरंगा के साथ मिलकर एक अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।
आपको बता दें कि आज खेले जा रहे इस मैच में राजपक्षे ने बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय देते हुए केवल 45 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे।
उनका साथ हसरंगा ने 36 रनों की पारी खेल कर दी। राजपक्षे की इस पारी के बाद पूरा क्रिकेट जगत उनकी तारीफों के पुल बांधता नजर आ रहा है। यहाँ तक कि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर भी खुद को राजपक्षे की तारीफ करने से नहीं रोक पाए।
देखना होगा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज इस लक्ष्य को प्राप्त कर पाते हैं या श्रीलंका के गेंदबाज अपनी ताकत दिखाते हुए अपनी टीम को छठी बार एशिया कप का ट्रॉफी दिलवाने में कामयाब रहते हैं।
First 10 overs – 67/5
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 11, 2022
Last 10 overs – 103/1
Take a bow Bhanuka Rajapaksa, you played a sensible yet so entertaining innings. Go for early wickets. Go Lanka Go. #PAKvsSL pic.twitter.com/TIk3ZjjjDi
What a comeback by Sri Lanka – 58/5 in 8.5 overs to 170/6 in the Final of Asia Cup. Fantastic stuff by Bhanuka Rajapaksa and also Hasaranga.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 11, 2022
Proud of you boyssss! What a fight back!🦁
— 𝐀𝐚𝐥𝐢𝐲𝐚𝐡 | 𝐟𝐢𝐧𝐚𝐥𝐥𝐲 71𝐬𝐭❤️ (@Aaliya_Zain5) September 11, 2022
Take a bow man, Bhanuka!🙌#SLvsPAK | #AsiaCupFinal2022
After 57-5, getting to 170 what you call a great comeback.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 11, 2022
Rajapaksa, what a knock.
