एशिया कप में आज एशिया की दो सबसे मजबूत और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी। आज होने वाला यह मुकाबला शुरू हो गया है और भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला चुना है। लेकिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक फैसले से सबको हैरान कर दिया है।
भारत ने अपनी प्लेयिंग 11 में इनफॉर्म बल्लेबाज ऋषभ पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है। ऋषभ पंत पीछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आ रहे है और भारत के प्रमुख मैच विनर के तौर पर खेल रहे है। उन्होंने कईं बार अपने दम पर भारत के लिए मैच का रुख बदला है।
हालांकि दिनेश कार्तिक भी आईपीएल में और मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है लेकिन इस बड़े मुकाबले में ऋषभ पंत को नही खिलाने का जोखिम लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने सबको हैरान कर दिया है। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने दिनेश कार्तिक के इस फैसले को गलत बताया है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने इसको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं दी। वही बात करे भारत की प्लेयिंग 11 की तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक मुख्य बल्लेबाज की भूमिका निभायेंगे। वही ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा रहेंगे।
वही युजवेंद्र चहल के साथ गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में देखने लायक होगा की क्या भारत टी 20 विश्वकप में मिली करारी हार का बदला ले पाएगी या नही।
