भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। चेतन शर्मा एक भारतीय न्यूज चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद से ही बड़ी मुश्किलों में फस गए थे। इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान उन्होंने बीसीसीआई और भारतीय टीम से जुड़ी बहुत से बातो का खुलासा कर दिया था।
चेतन शर्मा को कुछ समय पहले बीसीसीआई ने सिलेक्शन कमीटी से हटाया था लेकिन नई सिलेक्शन कमीटी में उन्हे फिर से मौका दिया गया था। अब जब स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस, विराट कोहली की कप्तानी, उनके द्वारा खिलाड़ियों को मौका देना ना देने की पीछे की वजह आदि बातो का खुलासा किया गया तब से उनकी समस्या बढ़ गई थी।
इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से यह सामने आया की बीसीसीआई चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में कही गई बातों के बाद कुछ बड़ा फैसला ले सकती है। लेकिन अब चेतन शर्मा ने खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चेतन शर्मा ने यह इस्तीफा जय शाह को सौंपा।
ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या बीसीसीआई अब नई सिलेक्शन कमीटी का गठन करेगी या कुछ और बड़ा फैसला बीसीसीआई के द्वारा लिया का सकता है। हालांकि फैंस सोशल मीडिया पर चेतन शर्मा के इस्तीफा दिए जाने से बेहद खुश है।
— 𝔾𝔸𝕌ℝ𝔸𝕍 (@a_gaurav19) February 17, 2023
Ye to sala hona hi tha. https://t.co/4wFviHW5Z6
— TANGENT (@pra_tea_k) February 17, 2023
