आज इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जहां दीपक चाहर ने इनफॉर्म और पीछले मुकाबले के शतकवीर शुबमन गिल का एक आसान सा कैच छोड़ दिया।
टॉस जीतकर एमएस धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सीएसके की बॉलिंग के दूसरे ओवर में ही तुषार देशपांडे गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की चौथी ही गेंद पर देशपांडे ने गिल को अपने जाल में फंसाया।
एमएस धोनी ने गिल को आउट करने के लिए अतरंगी फील्डिंग लगाते हुए स्क्वेयर लेग अंपायर के ठीक पास में दीपक चाहर को खड़ा किया था। गिल ने देशपांडे की गेंद पर चाहर के हाथ में कैच दिया लेकिन चाहर ने यह कैच छोड़ दिया। इसे देख कप्तान धोनी और देशपांडे काफी नाराज नजर आए।
अब ऐसे में यह देखने लायक होगा किया यह एक कैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पूरा मैच और फाइनल में हार का प्रमुख कारण ना बन जाए। वही सोशल मीडिया पर फैंस ने भी दीपक के इस कैच ड्रॉप के लिए काफी नाराज़गी जताई।