भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक दीपक चाहर जो की लगभग 6 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रह है ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आते ही शानदार प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले ने जब भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता तो उन्होंने गेंदबाजी का फैसला किया और उनके इस फैसले को दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी से सही साबित कर दिया।
दीपक चाहर ने अपनी स्विंग के दम पर। जिमाब्वे के बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने ही नही दिया। उन्होंने सबसे पहले इनोसेंट किया को 4 रन के स्कोर पर ही चलता किया। इसके बाद उन्होंने तदिवानाशे मरुमानी को सिर्फ 8 रनों के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद उन्होंने ज़िंबबावे के इनफॉर्म बल्लेबाज सिकंदर राजा को भी 12 रन के स्कोर पर आउट कर दिया।
इस प्रकार दीपक चाहर ने अपने कमबैक मुकाबले में भारतीय टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाते हुए जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने अपने शुरुआती 6 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर ही 3 विकेट झटके है। बाकी बचे ओवर में भी वह और विकेट झटक सकते है। वही मोहम्मद सिराज ने भी विकेट के इस क्रम में उनका साथ दिया और 1 विकेट झटका।
वही दीपक चाहर का एशिया कप और टी 20विश्वकप जैसे टूर्नामेंट से पहले फॉर्म में आ जाना भारतीय टीम के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। वही उनके इस कमबैक से फैंस भी काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर दीपक चाहर की तारीफों के पूल बांधे। फैंस ने दीपक चाहर को एशिया कप के लिए मुख्य स्क्वॉड में शामिल करने की भी बात कही।
Tell the world Deepak Chahar is back 🔥 #ZIMvsIND pic.twitter.com/ofQef4mXBl
— Arpit Raj 🇮🇳 (@arps010) August 18, 2022
Welcome back Deepak Chahar❤️🩹#INDvsZIM
— Harshit (@ahhshitharshit) August 18, 2022
Aaya aaya Deepak Chahar 🙌 https://t.co/Ysi92im5Bj
— Krishna Khandelwal (@krishnahitman2) August 18, 2022
Deepak chahar come back 🔥
— Satheesh Kumar (@satheesh_klm) August 18, 2022
Indian fans to deepak chahar #INDvsZIM pic.twitter.com/ltgnhhUkcu
— memes_hallabol (@memes_hallabol) August 18, 2022
