आज इंडियन प्रीमियर लीग के 64वे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम का सामना पंजाब किंग्स की टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम जो की अब आईपीएल 2023 से बाहर हो चुकी है ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया।
पंजाब किंग्स के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बेहद जरूरी है लेकिन दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाजो ने उनके सामने 214 रनो का लक्ष्य रखते हुए उनकी समस्या बढ़ा दी। दिल्ली कैपिटल के लिए पहले कप्तान डेविड वॉर्नर ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 94 रनो की साझेदारी की।
इसके बाद कप्तान डेविड वार्नर 46 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद पृथ्वी शॉ जो की काफी मुकाबलों से टीम में अपनी जगह फिर से तलाश रहे थे ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी बल्लेबाज ने अभी तक प्रभावित किया है तो वह है रिले रूसो।
रिले रूसो ने आज आते ही अपने तेवर साफ कर दिए थे की आज वह एक बड़ी पारी खेलने वाले है। रूसो ने आज के मुकाबले में 37 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौके जड़ते हुए कुल 82 रनो की नाबाद पारी खेली। उनकी इस नाबाद पारी में उनका फिलिप साल्ट ने भी अच्छा साथ निभाया और 14 गेंदों में 26 रन बनाए।
