भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम द्वारा दिए गए 191 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम मात्र 126 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इस मैच में बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे केन विलियमसन ने 61 रनों की पारी तो खेली पर उसके लिए 52 गेंद उन्हें लगे।
जिसके बाद अब भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उन्हें एक बड़ी सलाह देते हुए कहा है कि “टी20 मैचों में केन विलियमसन को थोड़ी और निष्ठा दिखाते हुए तेज गति से रन बनाने चाहियें। विशेष कर तब जब उनकी टीम एक बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही हो।
हालांकि दिनेश कार्तिक की ये सलाह वाजिब है पर इस सलाह के बाद वह खुद फैन्स के निशाने पर आ चुके हैं। फैन्स ने उन्हें टी20 विश्वकप में लगातार असफल रहने के बारे में याद दिलाते हुए पहले खुद की बल्लेबाजी पर ध्यान देने को कहा है।
आपको याद ही होगा कि कैसे टी20 विश्वकप में दिनेश कार्तिक को मौके तो बहुत मिले पर वह एक फिनिशर का रोल निभा पाने में बुरी तरह से असमर्थ रहे। नतीजन भारतीय टीम ऐन मौकों पर अतिरिक्त रन जुटा पाने में असफल रही।
यह बात सही है कि केन विलियमसन एक कप्तान और एक बल्लेबाज होने के नाते टी20 क्रिकेट में असफल साबित हो रहे हैं और तेज गति से रन बना पाने में संघर्ष कर रहे हैं पर फैन्स इस बात को हजम नहीं कर पाए कि दिनेश कार्तिक जैसा कोई उन्हें उपदेश दे रहा है जो खुद लगातार टीम को निराश कर रहा।
