भारतीय क्रिकेट टीम ने आज नागपुर में हुए एक छोटे लेकिन रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की इस सीरीज को 1–1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मा ने अकेले दम पर भारतीय पारी को संभाला तो वही दिनेश कार्तिक ने अपनी पहली दो गेंदों में ही 10 रन बना मैच जीता डाला।
वेट आउटफील्ड के कारण 8-8 ओवर्स के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत में सामने 91 रनो का लक्ष्य रख दिया। भारत ने अच्छी शुरुआत की लेकिन केएल राहुल के विकेट के बाद कोई बल्लेबाज लंबे समय तक टिक नही पाया। कप्तान रोहित शर्मा ने अकेले दम पर भारतीय पारी को संभाला।
कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 46 रनो की पारी खेली। इसके बाद जब दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी आई तो भारत को जीतने के लिए 9 रनो की जरूरत थी। दिनेश कार्तिक ने वही किया जिसके लिए वह जाने जाते है।
दिनेश कार्तिक ने पहले एक शानदार छक्का और फिर एक चौका जड़ते हुए 2 गेंदों में ही मैच फिनिश किया और बता दिया की उन्हे भारत का फिनिशर क्यों कहा जाता है। वही गेंदबाजी में अक्षर पटेल भी तारीफ के हकदार है जिन्होंने 2 ओवर्स में सिर्फ 13 रन देकर विकेट हासिल किया।
वही दिनेश के इस प्रदर्शन को देख फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की। डीके की 2 शॉट्स का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
DK the finisher >>>>> #INDvAUS | #Cricketpic.twitter.com/jS1Pbu4VPK
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) September 23, 2022
समय ही असली परखनली है…. #दिनेश_कार्तिक को ही देख लो।
— Nagendra Pratap Singh सोनू (@deoriawale_) September 23, 2022
